आमिर खान ने विनेश फोगाट को किया वीडियो कॉल, बढ़ाया रेसलर का हौसला, फैंस कर रहे ‘दंगल 2’ का इंतजार

नई दिल्ली. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित हो गई थीं जिसके बाद उनके ओलंपिक का सफर बिना मेडल ही खत्म हो गया. विनेश के साथ ही उस दिन पूरे देश का दिल टूट गया था. विनेश फोगाट के इस मुश्किल दौर में कई बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर उनको सपोर्ट किया और उनका हौसला बढ़ाया. इनमें आमिर खान भी शामिल थे. ‘दंगल’ एक्टर ने विनेश फोगाट को वीडियो कॉल कर उनकी हौसला अफजाई की.आमिर खान और विनेश फोगाट के वीडियो कॉल की कई फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मंदीप पुनिया ने एक्स (ट्विटर) पर इसकी फोटोज साझा की हैं जिसके बाद से फिल्म ‘दंगल 2’ की चर्चा तेज हो गई है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद जल्द ही आमिर खान विनेश फोगाट के साथ ‘दंगल 2’ बनाएंगे.विनेश फोगाट और आमिर खान के वीडियो कॉल पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दंगल 2 का इंतजार है’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आमिर खान जरूर विनेश फोगाट की धाकड़ बायोपिक बनाएंगे. वह बस सही समय का इंतजार कर रहे हैं.’आमिर खान की ‘दंगल’ वो फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा में तहलका मचा दिया था. साल 2016 में आई इस फिल्म ने महिला रेसलिंग पर प्रकाश डाला था. यह महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों, गीता और बबीता की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जो शीर्ष पहलवान बन गईं. अपनी बेटियों को प्रशिक्षित करने वाले महावीर के रूप में आमिर खान का प्रदर्शन शानदार है. फिल्म लैंगिक समानता (जेंडर समानता) और महिला एथलीटों के संघर्ष जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालती है. दंगल को इसकी मजबूत कहानी और प्रदर्शन के लिए सराहा गया था.

विज्ञापन बॉक्स