दीपिका पादुकोण का करियर बनाने वाली डायरेक्टर, अपने बैंक अकाउंट को लेकर हैं परेशान, बताया किससे है डर?

नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हर बड़े स्टार को अपनी उंगलियों पर नचाया है. अब करोड़ों कमाने वाली फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर व्लॉगर भी बन चुकी हैं. अब आकर उन्हें अपने बैंक अकाउंट की चिंता होने लगी है.

 

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बुधवार को कॉमेडियन और एक्ट्रेस जेमी लीवर का एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह उनकी नकल करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें डर है कि एक दिन जेमी लीवर उनके बैंक अकाउंट से भी पैसे निकाल लेंगी. फराह ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट की है, जिसमें जैमी को फराह की नकल करते हुए देखा जा सकता है. जैमी फराह की नकल करते हुए उनकी गाड़ी में बैठ रही है.

 

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर अरिजीत सिंह ने किया रिएक्ट, गाने के जरिए पीड़िता के लिए उठाई आवाजफराह ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो

सामने आए वीडियो में जेमी फराह की आवाज में ड्राइवर को “चलो गाड़ी खोलो…” बोल रही हैं. इतने में फराह खान हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई पहुंचती है और मजाकिया अंदाज में ड्राइवर से “अंधा है क्या तू..दिखाई नहीं देता है क्या..किसी को भी बिठा रहा है गाड़ी में…’ इसके बाद जेमी को कार से बाहर खींचती है और किस करते हुए कहती है, “कल तो मेरे बैंक भी पहुंच जाएगी ये लड़की. फिर उसे घर जाने के लिए कहती है.’कैप्शन में लिखा मेरा सेक्सी वर्जन

इस वीडियो के कैप्शन में फराह ने अनोखा कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरा सबसे सेक्सी वर्जन! मुझे डर है कि वह जल्द ही मेरी आवाज से मेरा बैंक खाता सक्रिय कर देगी… लव यू” लिखा है.

 

बता दें कि जेमी पेशे से कॉमेडियन और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी हैं. उन्होंने 2012 से मुंबई के कॉमेडी स्टोर में स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर परफॉर्म किया है. वह 2013 में सोनी चैनल पर ‘कॉमेडी सर्कस के महाबली’ में नजर आ चुकी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का करियर बनाने वाली भी फराह खान ही हैं.

विज्ञापन बॉक्स