अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही, जब खुशी से झूम उठीं रेखा, सीधी पहुंचीं जया के पास, गले लगाकर कह दी ऐसी बात

नई दिल्ली. रेखा और जया बच्चन को एक साथ एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए सपने से कम नहीं है. जया बच्चन जहां अपने कड़े व्यवहार और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, रेखा अपनी खूबसूरती के साथ सौम्यता को लेकर महफिल लूट लेती हैं. रेखा और जया के बीच के विवाद से दुनिया वाकिफ है. जब दुनिया रेखा और अमिताभ के बारे में बातें बना रही थीं तब जया ने मजबूती के साथ अपने परिवार के साथ खड़े होने का फैसला किया और इन सारी गॉसिप्स पर उसी बेबाकी के साथ फुल स्टॉप लगाया. ये उस दौर की बात है, जब रेखा और अमिताभ साथ में खूब फिल्में कर रहे थे.

रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन कई पार्टीज और इवेंन्ट्स का हिस्सा होते हैं. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि ये तिगड़ी साथ में नजर आए. साल 2015 में कुछ ऐसा हुआ था, जिसको देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था.

 

जब एक साथ नजर आईं रेखा-जया

अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के प्यार के किस्से दुनिया में जगजाहिर हैं. लेकिन इस किस्सों पर अमिताभ ने हमेशा चुप्पी साधी रखी. अमिताभ बच्चन, रेखा और जया सालों पहले फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ नजर आए थे. फिल्म हिट हुई थी और तीनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के बाद बिग बी और रेखा ने फिर कभी स्क्रीन दोबारा शेयर नहीं किया. लेकिन, सालों बाद एक ऐसा पल आया था, जिसमें रेखा और जया को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस शॉक्ड हो गए.9 साल पहले लोगों ने देखा था करिश्मा

ये किस्सा साल 2015 का है. दरअसल, एक अवॉर्ड शो में बिग बी, जया और रेखा तीनों शामिल हुए थे. इस दौरान एक ऐसा पल आया, जिसमें रेखा दौड़कर जया के पास आईं और उन्हें गले से लगा लिया. हैरानी की बात ये है कि इसके पीछे की वजह भी अमिताभ ही थे. दरअसल, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड शो 2015 में अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस दौरान स्टेज से सुभाष घई ने बिग बी का नाम अनाउंस किया.जब रेखा ने जया को लगाया गले

जैसे ही एक्टर का नाम अनाउंस हुआ, रेखा और जया अपनी सीट से उठीं. बिग बी अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज की ओर गए. तभी रेखा दौड़कर एक्ट्रेस के पास आई और उनके गले लग गई. उस समय जया को समझ नहीं आया कि इसपर क्या रिएक्ट करें. लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे. दोनों ने बिग बी को अवॉर्ड लेते देखा. उस समय रेखा का यूं जया को गले लगाना सुर्खियों में छा गया था. इस दौरान दोनों एक दूसरे से कान में कुछ कहती दिखाई थी. लोगों ने हालांकि तब माना था कि दोनों एक दूसरे को बधाई दे रही हैं.जब रेखा ने स्वीकारी था अमिताभ से इश्क की बात

साल 2004 में सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में, रेखा ने खुले तौर पर अमिताभ बच्चन के साथ ‘प्यार’ होने की बात स्वीकार की थी. अपनी भावनाओं को ‘भावुक, पागल और हताश’ बताया था. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अफवाहों के बावजूद, वे कभी रिश्ते में नहीं थे, उन्होंने कहा था, उनके साथ कभी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था. कभी भी नहीं.

विज्ञापन बॉक्स