कोई नहीं है ‘स्त्री 2’ की टक्कर में, 48 घंटों में बिके इतने टिकट, पीछे छूट गईं ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’

नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे अब फिल्म की रिलीज में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. हाल ही में ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने बंपर कलेक्शन कर लिया है. एडवांस बुकिंग में श्रद्धा कपूर -राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की वेदा को भी पीछे छोड़ दिया है.

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग में गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म के अब तक 1 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन के लिए ‘स्त्री 2’ के अब तक 1,36,802 टिकटों की बिक्री हो चुकी है. फिल्म ने ये कमाल सिर्फ 48 घंटों में कर दिखाया है. इस तरह ‘स्त्री 2’ ने रिलीज से पहले ही 4.46 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है.खेल खेल में’ के बिके बहुत कम टिकट

अब करते हैं ‘खेल खेल में’ के एडवांस बुकिंग की बात. अक्षय कुमार की फिल्म को एडवांस बुकिंग में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. वैसे भी मूवी को लेकर कुछ खास बज नहीं है. सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एडवांस बुकिंग में ‘खेल खेल में’ के 2348 टिकट बिके हैं, जो काफी निराशाजनक है. फिल्म की एडवांस बुकिंग से अब तक सिर्फ 9.8 लाख रुपये कमाई हो पाई है.कुछ ऐसा ही हाल है. एडवांस बुकिंग में मूवी के सिर्फ 6322 टिकट बिके हैं और इससे सिर्फ 19.04 लाख का बिजनेस हुआ है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है.

बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश

बताते दें कि 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ क्लैश हो रही है. वैसे मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट एक दिन पहले तय कर दी है. अब मूवी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. पहला शो रात 9.30 बजे का होगा. ‘स्त्री 2’ का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. अभिषेक बैनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी ‘स्त्री 2’ का हिस्सा हैं.

विज्ञापन बॉक्स