बाबा का बुलडोजर देख छूट गए लोगों के पसीने, खुद कुदाल उठाकर करने लगे ये काम, हैरान करने वाली है वजह

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाबा का बुलडोजर देख अतिक्रमण करने वालों के पसीने छूट गए. इसके बाद डीएम का आदेश सुनकर लोगों ने खुद कुदाल उठा लिया और अपना अवैध निर्माण तोड़ने के लिये तैयार हो गये. दरअसल, बाराबंकी शहर को जल भराव से निजात दिलाने के लिए जमुरिया नाले की सफाई के बाद अब अवैध निर्माणों को हटाने का काम शुरू हो गया है. चार लोगों ने खुद ही अपना पक्का अतिक्रमण हटा लिया है. वहीं, अन्य लोग भी कब्जा छोड़ने के लिए आगे आने लगे हैं.

बाराबंकी में एसडीएम सदर, सीओ और रैपिड रिस्पांस फोर्स व स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जमुरिया नाले पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाया गया है. अवैध निर्माणों को हटाने से पहले पांच लोगों को काशीराम आवास में शिफ्ट करा दिया गया है. इसके अलावा चार लोगों ने खुद ही अपना पक्का अतिक्रमण हटा लिया है. वहीं अन्य लोग भी कब्जा छोड़ने के लिए आगे आने लगे हैं.

बता दें कि पिछले साल बारिश के समय बाराबंकी शहर में भीषण जलभराव हुआ था. उस समय शहर के कई मोहल्लों में 10 से 15 फुट पानी भर गया था. जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस बार जलभराव की समस्या फिर से उत्पन्न न हो इसके लिए शहर से होकर गुजरे जमुरिया नाले की सफाई का काम करीब एक सप्ताह से चल रहा था. इधर दो दिनों से शहर के अंदर सफाई का काम शुरू कराया गया था. इस दौरान करीब 43 लोगों के अवैध निर्माण इसकी जद में आ गए. इन्हें शनिवार को जेसीबी से हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया.

सभी ने प्रशासन से गुहार लगाई तो डीएम ने सभी को काशीराम कॉलोनी में बसाए जाने का आदेश दे दिया. शुक्रवार से पांच लोगों को कांशीराम आवास में शिफ्ट कर दिया गया. एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अभी तक हमने सभी मकानों को चिन्हित कर लिया है. 25 मीटर का एरिया हमें लेना है, 20 मीटर तक खुदाई करनी है. एसडीएम ने बताया कि अभी तक हमने जो नपाई कराई है उसमें 43 व्यक्ति ऐसे मिले हैं. जिन्हें पूरे तरह से शिफ्ट करना है. जिन लोगों का आंशिक रूप से एक मीटर या दो मीटर के दायरे में अतिक्रमण आ रहा है वह लोग स्वयं इस मामले में सहमत हैं कि हम स्वयं उसे गिरा लेंगे और हम उसी मकान में रहेंगे.

विज्ञापन बॉक्स