IGIA: एयरसाइट में घंटों अटकी रही फ्लाइट, आरोप- बिना एसी परेशान होते रहे तमाम मुसाफिर, बिगड़ी बुजुर्ग की तबियत

Delhi Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार का दिन यात्रियों के लिए अच्‍छा नहीं रहा. पहले बिजली की सप्‍लाई बाधित होने की वजह से तमाम मुसाफिर परेशान रहे, जैस-तैसे एयरपोर्ट से ऑपरेशन शुरू हुए तो इंडिगो की फ्लाइट से बागडोगरा जा रहे मुसाफिरों के लिए नई मुसीबत आ खड़ी हुई. दरअसल, दिल्‍ली से बागडोगरा जाने वाली फ्लाइट टर्मिनल से तो सही समय पर निकल गई, पर एयरसाइट पर प्‍लेन घंटो तक अटका रहा.

एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, इंडिगो की दिल्‍ली एयरपोर्ट से बागडोगरा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2521 को दोपहर 2:10 मिनट पर टर्मिनल टू से रवाना होना था. तय समय पर सभी यात्रियों की बोर्डिंग होने के बाद यह प्‍लेन टेकऑफ करने के लिए रनवे की तरफ निकल पड़ा. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद यह प्‍लेन आईजीआई एयरपोर्ट के एयर साइट पर खड़ा हो गया. पहले यात्रियों को लगा कि रनवे क्लियरेंस के लिए प्‍लेन को रोका गया है.

जब समय दर समय बीतता गया और प्‍लेन अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ तो यात्रियों के मन में तरह तरह की आशंकाओं ने घर करना शुरू किया. पहले जब विमान के क्रू से इस बाबत सवाल किया गया तो उन्‍होंने कुछ ही देर में उड़ान भरने की बात कह सबको शांत करने की कोशिश की. आरोप है कि इस बीच प्‍लेन का एयर कंडीशनिंग सिस्‍टम भी धीरे-धीरे काम करना बंद करने लगा. प्‍लेन के अंदर बढ़ती गर्मी ने यात्रियों को बेचैन करना शुरू कर दिया.

यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट में इस बाबत विरोध शुरू हुआ तो पायलट की तरफ से इंजन में कुछ तकनीकी खराबी की बात कही गई. कुछ देर बाद जब फिर हल्‍ला बढ़ा तो प्‍लेन के फ्लूल टैंक से जुड़ी तकनीकी खराबी की बात कही गई. यात्रियों के परिजनों की मानें तो इस बीच एक बुजुर्ग यात्री की ऑक्‍सीजन की कमी के चलते तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद, विमान को वापस टर्मिनल में लाने का फैसला किया गया.

विज्ञापन बॉक्स