सिंघम अगेन’ के बाद ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट बदली! अब दिवाली पर भिड़ेंगे अजय देवगन-अल्लु अर्जुन, ये है वजह

मुंबई. अल्लु अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पाः द रूल यानी पु्ष्पा 2’ की रिलीज डेट टल गई है. इसका मतलब है कि फिल्म अब 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी. एक दिन पहले ही ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स ने भी इसकी रिलीज डेट टाल दी थी और इसे दिवाली के मौके रिलीज करने का अनाउंसमेंट किया है. पहले ‘पुष्पा 2’ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन कॉप फ्रेंचाइजी रिलीज होने वाली थी. दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट पिछले साल ही अनाउंस हुई थी. जबकि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट नहीं हुई थी.

पुष्पा 2’ और ‘सिंघम अगेन’ ही मेगा बजट फिल्में हैं. दोनों ही फिल्मों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जब इनकी रिलीज डेट अनाउंस हुई थी, तब भी फैंस आपस में लड़ बैठे थे और फिल्मों की रिलीज को आगे-पीछे करने की मांग कर रहे थे. अब ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज टलने के बाद ‘पुष्पा द रूल’ की रिलीज टलने की बात सामने आ रही है.

ट्रैक टॉलीवुड के मुताबिक, कुछ पोस्ट-प्रोडक्शन काम की वजह से ‘पुष्पा 2’ की रिलीज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. फिल्म के एडिटर कार्तिक श्रीनिवास ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया है. सूत्रों का कहना है कि डायरेक्टर सुकुमार वीएफएक्स के कारण फिल्म के कुछ हिस्सों पर दोबारा काम करने के बारे में सोच रहे हैं.

 

विज्ञापन बॉक्स