जो स्‍टार्क-बुमराह ना कर सके… वो अर्शदीप ने कर दिखाया, नामिबियाई बॉलर के खास क्लब में मारी एंट्री

नई दिल्‍ली. भारत-अमेरिका टी20 वर्ल्‍ड कप मुकाबले में आज अर्शदीप सिंह का जादू चला. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम को अर्शदीप ने पहले ही ओवर में दो विकेट दिलाई. एक के बाद एक दो झटके लगने से अमेरिका की हालत मैच में काफी खराब नजर आई. अर्शदीप ने टी20 वर्ल्‍ड कप में वो कारनामा भी किया जो अब तक जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्‍टार्क जैसे बॉलर भी नहीं कर पाए हैं. हालांकि यह काराना नामिबियाई बॉलर एक नहीं बल्कि दो बार कर चुका है. हम बात कर रहे हैं टी20 वर्ल्‍ड में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने की.

मौजूदा वक्‍त में अर्शदीप से पहले केवल तीन बॉलर ही इस लिस्‍ट में शामिल थे. अर्शदीप ऐसा करने वाले चौथे बॉलर बने. किसी भी मैच में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट निकालना बेहद अहम माना जाता है. आज अर्शदीप ने अमेरिका को पहली ही गेंद पर करारा झटका दिया. सबसे पहले बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने साल 2014 में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान पहली ही गेंद पर विकेट अपने नाम किया था. यह मैच अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेला गया. इसी टूर्नामेंट के दौरान अफगानिस्‍तान के शापूर जादरान ने हांगकांग के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:- स्‍कॉटलैंड ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल…T20 WC में NZ की हालत भी पतली, ये समीकरण नहीं बैठा ठीक, तो होंगे बाहर

नामिबियाई बॉलर ने दो बार दोहराया कीर्तिमान
फिर 2021 के टी20 वर्ल्‍ड कप में नामिबिया के बॉलर रुबेन ट्रम्पलमैन ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया. मौजूदा वर्ल्‍ड कप में नामिबिया के रुबेन ट्रम्पेलमैन ने फिर इसे दोहराया. इस बार उन्‍हें ओमान के खिलाफ पहली ही गेंद पर विकेट मिला.

अर्शदीप भी बने इस क्‍लब का हिस्‍सा
अर्शदीप सिंह ने आज अमेरिका के खिलाफ मैच के दौरान शायन जहांगीर को पहली ही गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर नंबर-3 पर खेलने आए विकेटकीपर बैटर एंड्रीस गौस को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करवाया. एक ओवर के बाद अमेरिका का स्‍कोर दो विकेट के नुकसान पर तीन रन था.

विज्ञापन बॉक्स