पार्क की सीढ़ियों पर रील बना रहा था कपल, तभी पीछे हो गया खेला! हड़बड़ी में भागने लगे लोग

आजकल आपको पार्क या पब्लिक प्लेसेज़ पर बहुत से लोग सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते नजर आ जाएंगे. रील्स के ही चक्कर में वो सावधानी का भी ध्यान नहीं रखते. आपने पहले कई ऐसे मामले सुने होंगे जब लोग रील बनाने के चक्कर में नदी में डूब गए या ऊंचाई से नीचे गिर पड़े. मगर इस वीडियो में जो देखने को मिल रहा है, वो काफी हैरान करने वाला है. वीडियो में आगे एक कपल डांस (Girl fall from stairs making reel viral video) करते हुए रील बना रहा था, पर उनके पीछे असली खेला हो गया! वो इसलिए क्योंकि पीछे एक ऐसी घटना घटी, जिसे रोकने के लिए वहां मौजूद सभी लोग हड़बड़ी में भागने लगे. आपका ध्यान आगे वाले कपल से तो हट ही जाएगा!

ट्विटर अकाउंट @coolfunnytshirt पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल, पार्क की सीढ़ियों पर रील (Girl fall from stairs in park viral video) बनाता नजर आ रहा है. पर अचानक उनके पीछे एक ऐसी घटना घट गई, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. हुआ यूं कि वो मजे से आगे डांस कर रहे थे. लड़की सीढ़ियों से उतरती है और लड़का नाचते हुए सीढ़ियों से उतरकर उसके पास आता है.

पीछे हो गया खेला!

तभी पीछे एक और कपल रील बनाता नजर आ रहा है. लड़का, लड़की को गोद में उठाकर जोर से घुमाता है. मगर अचानक उसका संतुलन बिगड़ता है और लड़की जमीन पर गिर जाती है. पर सीढ़ियों पर गिरने की वजह से वो बार लुढ़कते हुए सीधे नीचे आती है. उस लड़की को देखकर वहां मौजूद कई लोग उसे बचानेके लिए भागते हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इस स्थिति को हम आपके हैं कौन फिल्म में रेणुका शहाणे वाले सीन से जोड़कर देखा. एक ने कहा कि रील बनाने के चक्कर में ये सब हो गया. एक ने कहा कि उस लड़की को बहुत ज्यादा चोट आई होगी.

 

विज्ञापन बॉक्स