दोस्तों के साथ होली खेलने निकला था युवक, रात को नहीं लौटा घर, अगले सुबह मिली लाश

बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां होली के दिन घर से निकले युवक की हत्या कर दी गई. घटना वैशाली थाना क्षेत्र की है जहां स्थित वैशाली मध्य विद्यालय के सामने एक घर के पीछे से एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय मनोज राय (पिता स्व.बिरजू राय) वैशाली निवासी के रूप में हुई है.

मृतक के बड़े भाई शिव पूजन राय ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 5 बजे तक मनोज घर पर था और सभी के साथ होली खेला. शाम 5 बजे बाद वो घर से शाम की होली खेलने निकला लेकिन रात भर उसका कोई पता नहीं चल सका. सुबह जब एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली तो देखने पहुंचे तो मनोज मृत मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि मनोज की कहीं अन्य जगह हत्या करने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है.

मृतक का घर वैशाली सेंट्रल बैंक के समीप है और शव मृतक के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर फेंका हुआ था. बताया जा रहा है कि मृतक युवक ट्रक पर उप चालक का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाज़ीपुर भेज दिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल में लगी है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

विज्ञापन बॉक्स