Apple स्‍मार्टवाच से जुड़ा प्रोजेक्‍ट करेगी बंद, कर्मचारियों की नौकरी पर छाए संकट के बादल

आईफोन (iphone) बनाने वाली कपंनी ऐपल (Apple) सेल्‍फ ड्राइविंग कार से जुड़ा अपना प्रोजेक्‍ट बंद करने के बाद अब अपनी स्‍मार्टवाच के डिस्‍पले डिजाइन और डेवलप करना भी बंद करेगी. कंपनी अब डिस्प्ले इंजीनियरिंग की टीम को बदल रही है. ऐपल के इस प्रोजेक्ट को बंद करने से अमेरिका और एशिया में दर्जनों नौकरियां खतरे में आ जाएगी.

ऐपल ने अपनी स्मार्टवॉच के लिए डिस्प्ले बनाने का यह प्रोजेक्ट सात साल पहले शुरू किया गया था. हालांकि कंपनी पहले से ही अपने प्रोडक्ट्स में डिस्प्ले को कस्टमाइज करती है, लेकिन वे काफी हद तक एलजी डिस्प्ले कंपनी और सैमसंग एसडीआई कंपनी जैसे पार्टनर्स के डिजाइन पर आधारित हैं.

जाएगी कर्मचारियों की नौकरी
इतना पुराना प्रोजेक्ट बंद होने से अब इससे जुड़े कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले जानकारी दी है कि कंपनी जिन प्रोजेक्ट्स को बंद कर रही है, उससे जुड़े कर्मचारियों को यह मौका दे रही है कि वे कंपनी के भीतर ही किसी दूसरे डिपार्टमेंट में अपने लिए कोई काम खोज लें. अगर उन्हें कंपनी के अंदर ही कोई और पोस्ट मिल जाती है तो वे कंपनी में बने रहेंगे.
हालांकि, जानकारों का कहना है कि ये बात भी तय है कि बंद होने वाले प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कर्मचारियों को कंपनी के भीतर नई भूमिका मिलना मुश्किल है. ऐसे में कई कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. जिन कर्मचारियों की नौकरी जाएगी उन्‍हें कंपनी सेवरेंस पैकेज देगी.

सात साल पहले शुरू हुआ था प्रोजेक्‍ट
एपल की योजना अपनी अधिकतर तकनीक को अपने यहां बनाने की थी. इसी के तहत डिस्प्ले प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. एपल की योजना थी कि अगर यह काम वह अपने यहां करती है तो कॉम्पटीटर्स पर उसे बढ़त मिलेगी. इसके अलावा कंपनी को माइक्रोएलईडी बनाने में भी फायदा दिखा और यह इसे भी डेवलप करना चाहती थी. यह लाखों करोड़ों माइक्रोस्कोपिक लाइट-एमिटिंग डायोड्स से बनते हैं और इस तकनीक में बिजली की खपत कम होती है और इसमें कलर एकदम सटीक दिखते हैं. इन्हें बनाने पर एपल ने करीब सात साल पहले काम शुरू किया था. लेकिन, इन्‍हें बनाने में ज्‍यादा खर्च आने पर अब कंपनी को इसे बनाना सही नहीं लगा.

विज्ञापन बॉक्स