CAA लागू होने पर सीमा हैदर ने कुछ यूं मनाया जश्न, बोलीं- “बहुत-बहुत खुश….”

 भारत सरकार ने नागरिकता संविधान अधिनियम से जुड़े नियमों को सोमवार को अधिसूचित कर दिया है.  इसके बाद सीएए देश में लागू हो चुका है.  ऐसे में लोगों की विभिन्न प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. इसी बीच हमेशा चर्चा में रहने वाली सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ सीएए लागू होने का जश्न मनाती नजर आ रही है.वह पीएम  मोदी के समर्थन में नारे लगाती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में केवल वह नारे ही नहीं लगा रहीं बल्कि साथ ही पटाखे भी फोड़ रही हैं और लोगों को मिठाई भी बांट रही हैं. सीमा हेदर ने तहे दिल से सीएए का स्वागत किया है और इस वीडियो में उनकी खुशी साफ नजर आ रही है.

सीमा हैदर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर हाथ में लिए अपने परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. वीडियो में सीमा कहती हैं कि हम सीएए लागू होने की खुशी में रसगुल्ले बांट रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है उसे उन्होंने पूरा किया है. इसके साथ ही सीमा हैदर अपने पति सचिन के साथ आतिशबाजी भी करते हुए नजर आ रही हैं और भारत मां की

सीमा कहती हैं कि आज ऐसे ही अच्छे मौके पर मैं अपने वकील भाई एपी सिंह को बहुत-बहुत बधाई देती हूं. उनकी मेहनत रंग लाई है और हमारी नागरिकता की अड़चनें भी जल्द ही समाप्त हो जाएंगी. जय श्री राम, राधे-राधे, भारत माता की जय.

कौन हैं सीमा हैदर

सीमा हैदर पाकिस्तानी महिला हैं जो अपने चार बच्चों के साथ मार्च 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आ गई थीं. सीमा हैदर ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी भारतीय नागरिक सचिन से पबजी खेलते वक्त जान पहचान हुई थी और इसके बाद दोनों पहली बार मार्च 2023 में नेपाल में मिले थे. वहीं दोनों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी. सीमा ने बताया था कि वह पाकिस्तान में अपना प्लॉट बेचकर और बच्चों को लेकर पहले नेपाल आई थी और फिर वहां से नोएडा आ गई थी.

विज्ञापन बॉक्स