1 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus का ये शानदार फोन, तीन कैमरों के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

OnePlus Nord CE 3 5G को Snapdragon 782G प्रोसेसर के साथ पिछले साल जून में पेश किया गया था. अब चीनी कंपनी ने OnePlus Nord CE 4 की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. कंपनी ने नए फोन के आने की जानकारी सोशल मीडिया चैनल्स और ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए दी है. इस हैंडसेट की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी. पिछले मॉडल की ही तरह नया फोन भी Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर पर ही चलेगा. जारी टीजर के मुताबिक ये फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा.

OnePlus Nord CE 4 को 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग 6:30pm IST को की जाएगी. वनप्स इंडिया वेबसाइट में जारी एक माइक्रोसाइट और अमेजन पर जारी टीजर में फोन के डिजाइन और मेजर स्पेसिफिकेशन्स को देखा जा सकता है. इच्छुक ग्राहक वेबसाइट पर जाकर Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं. इससे लॉन्च के बारे में अपडेट यूजर्स को मिल जाएंगे.

मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर
जारी टीजर के मुताबिक ये पोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा. फोन को लेकर कंफर्म किया गया है कि ये फोन 4nm Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा. इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके टॉप फ्रेम में एक माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर मिल सकता है.

लीक्स के हवाले से बात करें तो OnePlus Nord CE 4 में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. वहीं, रियर में 50MP प्राइमरी कैमार और एक 8MP का कैमरा मिलेगा. वहीं, फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद होगा.

OnePlus Nord CE 3 5G अभी मार्केट में 24,999 रुपये में उपलब्ध है. इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 8GB + 128GB वेरिएंट मिलता है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर, 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) fluid AMOLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

विज्ञापन बॉक्स