आम आदमी के लिए दोहरी खुशखबरी! कम होगा जेब पर बोझ और बेरोजगारों को मिलेगा काम, सर्वे में दिखा संकेत

आम आदमी के लिए जल्‍द दोहरी खुशी का मौका बन सकता है. एक हालिया सर्वे में अनुमान जताया गया है कि खुदरा महंगाई के आंकड़े अब भी नरम बन हुए हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ने की आशंका नहीं है. इसके अलावा औद्योगिक मोर्चे (IIP) पर भी अच्‍छी खबर है और उद्योगों का विस्‍तार 3 महीने में सबसे तेजी से हो रहा है. इसका मतलब हुआ कि उद्योगों के विस्‍तार के साथ रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

मनीकंट्रोल की ओर से किए गए एक सर्वे में इकनॉमिस्‍ट का कहना है कि फरवरी में भी खुदरा महंगाई के आंकड़े 5.1 फीसदी से ऊपर नहीं जाएंगे. यह रिजर्व बैंक की ओर से तय अधिकतम 6 फीसदी के दायरे में ही है. इतना ही नहीं फरवरी लगातार 6वां महीना होगा, जबकि खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से नीचे बनी रहेगी. इसके अलावा इंडस्ट्रियल ग्रोथ को लेकर भी अच्‍छी खबर है, जो 3 जनवरी में 4.3 फीसदी के साथ तीन महीने में सबसे ज्‍यादा रहने का अनुमान है. सरकार खुदरा महंगाई और औद्योगिक विकास के आंकड़े मंगलवार 12 मार्च को जारी करेगी. ये आंकड़े सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय की ओर से जारी किए जाते हैं.

सस्‍ती होंगे खाने-पीने के सामान
खाने-पीने की चीजों में भी नरमी के संकेत मिले हैं. फरवरी में खाद्य उत्‍पादों की महंगाई दर 0.7 फीसदी नीचे आने का अनुमान है. इस गिरावट से खाद्य महंगाई दर घटकर 8.30 फीसदी पर आने की संभावना है, जो कुल खुदरा महंगाई दर को 5.1 फीसदी तक गिरा सकता है. इकनॉमिस्‍ट का कहना है कि खुदरा महंगाई पर सबसे ज्‍यादा असर खाद्य उत्‍पादों का ही पड़ता है. ऐसे में फूड इन्‍फ्लेशन की दर में गिरावट से कुल महंगाई में भी नरमी के स्‍पष्‍ट संकेत हैं.

सब्जियां सस्‍ती तो अनाज हुए महंगे
इकनॉमिस्‍ट का कहना है कि बीते महीने सब्जियों जैसे टमाटर, प्‍याज और आलू की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि, अन्‍य हरी सब्जियों के दाम मामूली रूप से बढ़े हैं. इसके अलावा अनाज, फलों और मांस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, जबकि अंडे, दालें और मसाले कुछ सस्‍ते हुए. उपभोक्‍ता मंत्रालय ने भी हाल में फरवरी के आंकड़े जारी कर बताया था कि चावल की कीमतों में एक महीने के भीतर 1.1 फीसदी की तेजी आई है, जबकि गेहूं 0.4 फीसदी महंगा हुआ.

विज्ञापन बॉक्स