PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी 5,000 करोड़ की सौगात, कुछ ही देर में रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के लिए गुरुवार को श्रीनगर पहुंच चुके हैं. वह ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं को समर्पित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के लिए गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे. वह ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं को समर्पित किया.

पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, ‘मैं ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कल, 7 मार्च को श्रीनगर में रहूंगा. विभिन्न विकास कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे. उनमें से उल्लेखनीय रुपये से अधिक मूल्य के कार्य हैं. कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने से संबंधित 5000 करोड़ पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे.’

बीजेपी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने आए हैं. पीएम मोदी के भाषण को दिखाने के लिए श्रीनगर में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करवाही

 

रिपोर्ट : बी एल सरोज

विज्ञापन बॉक्स