न एक्टिंग, न फिल्ममेकिंग, नव्या नवेली नंदा ने इस वजह से लिया IIM में एडमिशन, मामा अभिषेक बच्चन ने किया रिएक्ट

मुंबई. अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भारतीय प्रबंध संस्थान यानी आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन ले लिया है. वह अगले 2 साल तक यहां रहकर पढ़ाई करेंगी. नव्या ने आईआईएम अहमदाबाद में ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है. नव्या एक स्टार फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनका एक्टिंग में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं हैं. वह पढ़ने और पिता निखिल नंदा की तरह बिजनेस में इंटरेस्ट लेती हैं. अपने बिजनेस और आइडिया को और बढ़ाने के लिए उन्होंने एमबीए के इस कोर्स में एडमिशन लिया है.नव्या नवेली नंदा के इस पोस्ट पर मामा अभिषेक बच्चन ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया है. मां श्वेता बच्चन नंदा ने कमेंट किया, “तुमने मुझे प्राउड फील करवाया बेबी.” वहीं, करिश्मा कपूर ने भी नव्या को दिल वाले इमोजी के साथ बधाई दी. नव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका फिल्मों में इंटरेस्ट बिल्कुल भी नहीं है. वह सिर्फ पापा के बिजनेस और एग्रीकल्चर में इंटरेस्टेड हैं.नव्या नवेली नंदा पापा का बिजनेस में हाथ बंटाती हैं

नव्या नवेली नंदा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह खुद को एक बिजनेसमैन फैमिली से मानती है. उनके पापा समेत 4 पीढ़ियां बिजनेस करती आ रही हैं. उनकी फैमिली की एस्कॉर्ट कंपनी है, जो ट्रैक्टर्स बनाती है. नव्या का भी इसी में इंटरेस्ट है. वह कहती हैं उन्हें बचपन से ही ट्रैक्टर्स में काफी इंटरेस्ट था. वह पिछले 4 साल पापा का बिजनेस देख रही हैं.नव्या नवेली नंदा ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में एक एनजीओ प्रोजेक्ट नवेली के नाम से बनाया, जिसके लिए वह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं. महिलाओं की पीरियड्स के दौरान होने वाली दिक्कतों और हाईजीन से जुड़ी चीजों पर काम करते हैं. उनकी एजुकेशन, लीगल अवेयरनेस और आंत्रप्योनरशिप के लिए काम करते हैं.नव्या नवेली नंदा किसानों से मिलकर जानती हैं उनकी समस्याएं

नव्या नवेली नंदा अक्सर पिता निखिल नंदा के साथ ट्रैक्टर्स डीलर्स के पास जाती हैं. किसानों के बीच जाती हैं. उनसे जड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर की मैनुफैक्चरिंग पर काम करती हैं. नव्या इसके अलावा पॉडकास्ट भी होस्ट करती हैं, जिसमें उनकी नानी जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा होती हैं और अक्सर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करती हैं.

विज्ञापन बॉक्स