कभी निभाया था आमिर खान के असिस्टेंट का रोल, अब बना हिट की गारंटी, टैलेंट के दम पर दे डाली 600 करोड़ी ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने हमेशा अपने एक्टिंग टैलेंट से सबको हैरान किया है. फिर चाहे ट्रैप्ड, न्यूटन, ‘शादी में जरूर आना’या ‘स्त्री’ हर फिल्म में

राजकुमार ने वो किरदार निभाए जो यादगार बन गए. यही वजह है कि वह बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है.

 

राजकुमार ने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी एक्टर बनेंगे. वह तो एक मिडल क्लास फैमिली में जन्मे, एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास स्कूल फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे. एक टीचर की दरियादिली ने उन्हें उनकी स्कूल फीस भरने में मदद की थी. बचपन में उन्होंने काफी संघर्ष किया है. बड़े होकर भी उनकी कठिनाईयां कुछ कम नहीं हुई थी. जब वह एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे तो उनके पास रहने का ठिकाना त नहीं था.

 

‘जबरदस्ती अटेंशन लेने का तरीका है’, 1 रोल से डूबाई 600 करोड़ी फिल्म, अब पहने ढीले मोजे? लोगों ने लगाई क्लासकरियर की शुरुआत में किया कड़ा संघर्ष

करियर के शुरुआती दिनों में उनका गुजारा भी बहुत मुश्किल से होता था. साल 2010 में उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनका काम काफी पसंद किया गया था. लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में वो पहचान नहीं मिली थी.

 

2013 में सुशांत संग आए थे नजर

साल 2013 में राजकुमार राव फिल्म काय पो छे में नजर आए. इस फिल्म में उनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध भी नजर आए थे. ये वो फिल्म थी, जिससे राजकुमार को बड़ी पहचान मिली. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आमिर खान के साथ तलाश में भी उन्होंने आमिर के असिस्टेंट का रोल निभाया था.600 करोड़ पार कर चुकी ये फिल्म

राजकुमार राव ने अपने करियर में यूं तो कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा है. उनकी हालिया रिलीज स्त्री 2 में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी ये फिल्म अब तक 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है

विज्ञापन बॉक्स