आधार कार्ड की फोटो को लेकर फैन ने कही ऐसी बात, श्रद्धा कपूर ने मजेदार जवाब देकर ले ली मौज

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा (Shraddha Kapoor) कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. लोग इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ‘स्त्री 2’ अब तक दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. श्रद्धा कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिस पर फैंस ने मजेदार कमेंट किए. इस बीच श्रद्धा कपूर ने एक यूजर को जवाब देते हुए महफिल लूट ली.श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. एक फोटो में वह प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह ‘स्त्री’ फ्रेंचाइची के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल,ये तस्वीरें साल 2028 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान की हैं.

 

श्रद्धा कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज

अपनी पुरानी तस्वीरो को पोस्ट करते हुए श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘स्त्री के दौरान हमारे स्त्री और स्त्री 2 के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ. मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लजवाब पिक्चरों में शामिल करने के लिए दिनेश और अमर कौशिक का शुक्रिया.’ श्रद्धा कपूर ने जैसी ये कोलाज शेयर किया, पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.फैन को श्रद्धा कपूर ने दिया मजेदार जवाब

कमेंट सेक्शन में एक फैन ने श्रद्धा कपूर को आधार कार्ड की फोटो अपलोड करने की सलाह दी, जिस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. फैन ने कमेंट सेक्सन में लिखा, ‘अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर दो.’ इस पर श्रद्धा कपूर ने रिप्लाई किया, ‘उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं, बर्दाश्त नहीं कर पाओगे.’

 

Shraddha Kapoor, Stree 2, Shraddha Kapoor Stree 2, Shraddha Kapoor photos, Shraddha Kapoor pics, Shraddha Kapoor isntagram, Shraddha Kapoor Stree, stree, stree 2 box office, Stree 2 movie, श्रद्धा कपूर, स्त्री, श्रद्धा कपूर स्त्री 2, श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम, श्रद्धा कपूर न्यूज

स्त्री 2’ फिल्म में इन सितारों ने किया काम

बता दें कि श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. यह साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है. इसमें श्रद्धा कपूर की जोड़ी राजकुमार राव के साथ नजर आई है. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में अहम किरदारों में दिखे. यह मूवी 15 अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी.

 

विज्ञापन बॉक्स