सफेद साड़ी में दिखी थी महिला, फिर अचानक हुई गायब’, अभिषेक बनर्जी ने बताई दिल दहला देने वाली घटना

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस से बहुत खुश हैं. इसमें उन्होंने जना का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने अपने साथ हुई एक सुपरनैचुरल घटना के बारे में बताया. उन्होंने दिल्ली में सफेद साड़ी में एक महिला को देखा था. उस वक्त वह ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे थे. उस महिला को देखकर ऑटोवाले की हालत खराब हो गई थी.अभिषेक बनर्जी ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें मुझे बचपन में भूतों से बहुत डर लगता था. जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने भूत देखा है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि देखा तो नहीं है, लेकिन एक बार दिल्ली में उनके साथ एक ऐसी अजीब घटना हुई थी, जो आज भी उनकी जेहन में है.

 

सफेद साड़ी में दिखी थी महिला

एक्टर ने बताया, ‘दिल्ली में एक बार हुआ था. मैं ऑटो से कहीं जा रहा था. मुझे सामने व्हाइट साड़ी में एक महिला दिखी. मैंने ऑटोवाले से कहा कि स्पीड स्लो कर लो, सामने आंटी खड़ी है. ऑटोवाले ने कहा कि सामने कोई नहीं सर. ऊपर मत देखिए. ऊपर मत देखिए. ड्राइवर ने ऑटो की स्पीड कम नहीं की, बल्कि स्पीड बढ़ा दी. फिर कुछ ही सेकंड में वो महिला गायब हो गई. मैंने देखा कि वहां पर सच में कोई नहीं था.’सुपरनैचुरल देखने का पहला एक्सपीरियंस

अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, ‘अगर आज भी मुझे कुछ याद है, तो वो मेरा कुछ सुपरनैचुरल देखने का पहला एक्सपीरियंस था. दिल्ली में ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में मैंने देखा था. बाद में मुझे कई लोगों ने बताया कि दिल्ली में सफेद साड़ी में उसे कई बार देखा है.’

 

बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही ‘स्त्री 2’

गौरतलब है कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. यह मूवी अब तक वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया है. वहीं, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार और वरुण धवन ने कैमियो किया है.

विज्ञापन बॉक्स