आखिर क्या है सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ छोड़ने की वजह? एक्टर ने बताया, ‘अब वो रूप दिखेगा जो पहले देखा न सोचा होगा’

नई दिल्ली. टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में कुछ समय से लीप आने की बात सामने आ रही हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि लीप आने के बाद रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन मेकर्स ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था. अब एक शॉकिंग खबर आई है कि वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशू पांडे ने अनुपमा छोड़ दिया है.कुछ समय से ये भी सामने आ रहा है कि राजन शाही और सुधांशु इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे तो इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी होने लगी है. अनुपमा के फैंस के लिए बुरी खबर है कि अब शो उन्हें वनराज के रोल में सुधांशू पांडे नहीं नजर आएंगे. सुधांशु पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बड़ी अनाउंसमेंट. वीडियो में उन्होंने खुलासा किया है कि वह आगे क्या करने वाले हैं.

 

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर अरिजीत सिंह ने किया रिएक्ट, गाने के जरिए पीड़िता के लिए उठाई आवाजक्या है अचानक शो छोड़ने की वजह?

काफी समय से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि अनुपमा में लीप आने वाला है. फिर इस तरह की रूमर सामने आए कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली शो को अलविदा कह देंगे और नई जनरेशन के साथ शो की कहानी आगे बढ़ेगी. फिर इस तरह खबरों गलत साबित होने की बात सामने आई. इन्हीं सब के बीच सुधांशु पांडे यानी वनराज ने इंस्टाग्राम लाइव में घोषणा कर दी कि वह अनुपमा शो छोड़ रहे हैं.

 

सुधांशू पांडे ने शेयर किया वीडियो

अपने लाइव में सुधांशु ने अपने दिल की बात भी दर्शकों के सामने रखते हुए कहा कि जो लोग मुझे इतने सालों से प्यार-सम्मान देते आए हैं, तो मेरी भी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उन्हें सच बताऊं. मैं फिर से बैंड ऑफ बायज के साथ जुड़ गया हूं. पहला गाना भी सामने आ चुका है, जिसे खूब प्यार मिल रहा है. आगे भी बहुत कुछ आने वाला है, आपको मेरा वो रूप दिखेगा जो आपने न कभी देखा और न सोचा होगा. चार साल एक शो अनुपमा से जुड़ा हूं. उस किरदार के लिए मुझे बहुत सारा प्यार और नाराजगी मिली है.बता दें कि इसी रक्षाबंधन से सुधांशु इस शो का हिस्सा नहीं है. एक्टर ने खुद सामने आकर अपने फैंस के सामने इस बात का खुलासा किया है कि वह वह अब शो में नहीं हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में आगे काम करते नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन बॉक्स