*जोधपुर, राजस्थान:* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,

  • *जोधपुर, राजस्थान:* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 1 दशक में हमारा देश तेजी से बदला है। कभी हम 10 साल पहले 10वे पायदान से ऊपर उठकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। आज देश के सपने भी बड़े हैं और देशवासियों की आकांक्षाएं भी बड़ी हैं। इसलिए ये जरूरी है कि हम नए भारत के हिसाब से नए नवाचार करें और अपनी व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाएं। ‘जस्टिस फॉर ऑल’ के लिए भी ये उतना ही जरूरी है… आज देश में 18 हजार से अधिक कोर्ट कम्प्यूटराइज्ड हो चुके हैं… आज पूरे देश की 3,000 से ज्यादा कोर्ट परिसर और 12 हजार से ज्यादा जेलें वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ गई हैं। राजस्थान भी इस दिशा में काफी तेज गति से काम कर रहा है। यहां सैकड़ों अदालतें कंप्यूटरीकृत हो चुकी हैं… दशकों से हमें कोर्ट के आगे चक्कर शब्द लगाना अनिवार्य हो गया था। एक ऐसा चक्कर जिसमें फंस गए तो कब निकलेंगे यह पता नहीं। आज 10 साल बात उस चक्कर को खत्म करने के लिए देश ने प्रभावी कदम उठाए हैं…”
    बी एल सरोज की रिपोर्ट

विज्ञापन बॉक्स