बॉलीवुड में अब बहुत कुछ बदल गया है’, हेमा समिति की रिपोर्ट पर अभिषेक बनर्जी ने किया रिएक्ट

दिल्ली. अभिषेक बनर्जी इन दिनों ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया की आर्थिक तंगी के चलते वह कास्टिंग में आए थे, हालांकि, खुद को कास्ट करने को लेकर उन्हें काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी, क्योंकि लोग सोचते हैं कि उनकी सफलता का कारण यह है कि उन्होंने ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में खुद को ही कास्ट किया है.

 

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के खुलासे ने तो पूरे देश को हिला कर रख दिया है. मलयालम फिल्म उद्योग को लेकर रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों ने शोबिज की दुनिया में काम करने वाले कई लोगों की चिंता बढ़ा दी है, जबकि कई एक्टिंग की दुनिया से जुड़े लोगों ने इस रिपोर्ट पर अपनी राय जाहिर की है. इसी लिस्ट में स्त्री 2 स्टार अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं.

 

आयरा खान ने शेयर किया VIDEO,पति नुपुर पर दिल खोलकर लुटाया प्यार, आमिर खान के दामाद का दिखा अलग अंदाजहेमा समिति के नतीजों को बताया घृणित

News18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने हेमा समिति के नतीजों को घृणित बताया है. उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि उनके एक कर्मचारी ने एक बार काम से बाहर किसी एक्ट्रेस से मिलने की कोशिश की थी लेकिन उसे कड़ी सजा का सामना करना पड़ा. ‘जहां तक बात मेरी कंपनी की है, हमारा एक बहुत ही आसान नियम था कि हम अपने किसी भी वर्कर को ऑफिस के बाहर किसी भी एक्टर- मेल या फीमेल से मिलने नहीं देंगे. किसी को भी ऑफिस से बाहर मिलने की परमिशन नहीं है.

 

मेरी कंपनी में ये सब नहीं चलेगा

अपनी बात आगे रखते हुए अभिषेक ने कहा कि हमारे ऑफिस में कोई कॉफी मीटिंग नहीं, कोई डिनर मीटिंग नहीं, कोई ड्रिंक मीटिंग नहीं. आप एक एक्टर हैं, आप ऑफिस आए काम कीजिए और जाइए. ऐसा मेरी कंपनी में भी हुआ है. एक बार किसी ने रात में एक एक्ट्रेस को मैसेज करके किया, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैंने तुरंत उसे निकाल दिया था.’बता दें कि अभिषेक ने यह भी तर्क दिया कि जहां तक कास्टिंग काउच की घटनाओं की बात है तो बॉलीवुड में बहुत कुछ बदल गया है. अगर आप हमारे काम के बारे में पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि अब काफी कुछ बदल गया है.

विज्ञापन बॉक्स