अमिताभ बच्चन ने 1 सीन के लिए डर-डरकर चलाई थी बाइक, सालों बाद सुनाया किस्सा, बोले- ‘हमारी हालत बहुत नाजुक थी’

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं. वह शो में अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से बताते रहते हैं. ‘केबीसी 16’ का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बी ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ की शूटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के दौरान बाइक चलाने से बहुत डर रहे थे, लेकिन जैसे-तैसे उन्होंने शूट कंप्लीट किया थाकौन बनेगा करोड़पति 16’ के प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह बाइक चलाने से बहुत डरते हैं. उन्होंने कहा, ‘भइया ये जो बाइकर्स होते हैं, हमको इससे बड़ी घबराहट होती है. हमको तो बड़ा डर लगता है. चला सकते हैं…इस बीच कंटेस्टेंट ने दिलाया कि उन्होंने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म में बाइक चलाई थी. ये सुनकर बिग बी के चेहरे पर स्माइल आ जाती है. ऑडियंस में बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.हमारी हालत बहुत नाजुक थी’

इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते है, ‘हम लोग सब कलाकार हैं और एक बार जब कैमरा चल पड़ता है, तो हमको अपनी कला का प्रदर्शन करना पड़ता है. ये दिखाना पड़ता है कि हमको अच्छी तरह से (बाइक) चलाना आता है, लेकिन हमारी हालत बहुत नाजुक थी. जब हम शूट कर रहे थे. उस वक्त गाना भी गाना था, बाइक भी चलानी थी और हाथ छोड़कर बाइक चलाना था. वैसे उन्होंने हाथ छोड़कर बाइक चलाने के लिए नहीं कहा था. हमने सिर्फ मस्ती में छोड़ दिया था. तो वो बस हो गया.’रजनीकांत की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार प्रभास की माइथोलॉजिकल साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे. उन्होंने मूवी में अश्वत्थामा का किरदार में निभाया था, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इस मूवी ने दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. अब अमिताभ बच्चन, रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आएंगे.

विज्ञापन बॉक्स