Stree 2 Collection: ‘स्त्री 2’ की बॉक्स-ऑफिस पर दहाड़, कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, जानें छापे कितने करोड़

नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 5 दिनों से फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कहर ढा रही है. ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर ऐसा तूफान उठाया कि अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ दूर-दूर तक नहीं टीक पाईं. तो चलिए जानते हैं कि 5 दिन की धमाकेदार कमाई के बाद ‘स्त्री 2’ ने कितने करोड़ छापे.स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर महज 5 दिनों में 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. कल यानी बीते सोमवार को फिल्म का पहला मंडे टेस्ट था और ‘स्त्री 2’ ने मंडे टेस्ट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक बीते सोमवार को फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 37 करोड़ रुपए की कमाई की.

200 करोड़ क्लब में हुई एंट्री

51.8 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ धमाकेदार शुरुआत करने के बाद स्त्री 2 ने वीकेंड में भी जमकर नोट छापे और कल के कलेक्शन के बाद फिल्म ने 200 करोड़ का बेंचमार्क क्रोस कर लिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 228.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.

स्त्री 2’ साल की सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म है. इससे पहले ‘कल्कि एडी’ ने सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपए कमाए थे.फेल हुई ‘खेल खेल में’

वहीं अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर की फिल्म ‘खेल खेल में’ ने 5 दिनों में बॉक्स-ऑफिस पर 15.95 करोड़ का बिजनेस किया. इस फिल्म ने महज 5 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी.

अब अगर जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ की बात करें तो इस फिल्म का कुल कलेक्शन 15.50 करोड़ रुपए रहा है. वेदा ने 6.3 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी. बता दें, ‘वेद’ तीन भाषाओं में रिलीज हुई है. ये मूवी तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है.

 

विज्ञापन बॉक्स