प्रदेश के सभी अधीस्वीकृत एवं स्वतंत्र पत्रकारो को जल्द मिलेगा भूखंड : यूडीएच मंत्री खर्रा

राजस्थान—सरकार

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,सीकर

…………

 

प्रदेश के सभी अधीस्वीकृत एवं स्वतंत्र पत्रकारो को जल्द मिलेगा भूखंड : यूडीएच मंत्री खर्रा

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया सीकर प्रेस क्लब का लोकार्पण

 

राज्य सरकार पत्रकारों के आवास के संबंध में शीघ्र लेगी फैसला

 

शहर विधायक पारीक ने की 10 लाख रूपये की घोषणा, नगर परिषद ने करवाया है सीकर प्रेस क्लब भवन का निर्माण

 

सीकर 16 अगस्त। शहर के बजाज सर्किल पर गुरुवार को नवनिर्मित सीकर प्रेस क्लब का लोकार्पण यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सीकर सांसद अमराराम, शहर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, जिला प्रमुख गायत्री कंवर, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी, नगर परिषद उपसभापति अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अशोक कुमार, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने किया। सीकर नगर परिषद की ओर से शहर के व्यस्ततम बजाज सर्किल पर पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब की सौगात दी गई है। प्रेस क्लब के लोकार्पण समारोह पर शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने 10 लख रुपए विधायक कोटे से देने का आश्वासन दिया तो वही सीकर सांसद अमराराम ने भी पत्रकारों की आवश्यकता के अनुसार हर संभव सहायता करने की बात कही।

 

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर प्रेस क्लब के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के पत्रकारों के लिए सरकार संवेदनशील है और जल्द ही राज्य सरकार की ओर से अधीस्वीकृत और स्वतंत्र पत्रकारो के लिए भूखंड की योजना ला रही है। राज्य में ऐसा कोई भी पत्रकार नहीं होगा जिनके पास भूखंड नहीं होगा। उन्होंने प्रेस क्लब लोकार्पण समारोह में कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में हमेशा ही संघर्ष रहा है, आज पत्रकार की पहचान उसकी कलम है और एक अच्छा पत्रकार हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खबरों का विश्लेषण करता है। पत्रकार के सामने बहुत चुनौतियां होती है, उन चुनौतियों का सामना करके वह समाज और देश के लिए खबरें एकत्रित करता है तथा सकारात्मक पत्रकारिता हमेशा प्रशासन और राजनेताओं को आईना दिखाती है। खबर के साथ उसका विश्लेषण और समाधान भी लिखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सूचना और टेक्नोलॉजी के जमाने में पत्रकारिता सजग हुई है। पहले के जमाने में पत्रकारिता एक कड़ी चुनौती थी, जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आई है, पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक क्रांति आई है, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया दोनों ही आज अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

 

नगर परिषद सभापति जीवण खां ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद की ओर से पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित भवन का निर्माण करवाया गया है और आगे भी हर संभव प्रयास रहेगा की पत्रकारों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, जो हर समय और हर परिस्थति में जनसेवा के लिए तत्पर रहता है। सीकर के पत्रकारों की प्रदेश की पत्रकारिता में अपनी अलग ही अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए भवन की समस्या को देखते हुए ही नगर परिषद की ओर से उसका निर्माण करवाया गया है। प्रेस कल्ब का नवनिर्मित भवन बनने से इसमें बैठकर पत्रकार अपने कार्य का निर्वहन कर पाएंगे और समाज हित में अपनी लेखनी और चैनल के माध्यम से जनहित के कार्य कर सकेंगे।

 

 

दिवंगत पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि, वरिष्ठ पत्रकारों का भी हुआ सम्मान

 

प्रेस क्लब के लोकार्पण समारोह के दौरान अतिथियों की ओर से दिवंगत पत्रकारों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हुल्लास तिवारी, तेज प्रकाश सैनी, पशुपति शर्मा, पवन जोशी, असगर खान लोसलवाला, अयूब अली मुन्दौरी, अशोक सिंह शेखावत, महेश शर्मा का माला,शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

 

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, एडीएम रणजीत सिंह गोदारा, सीकर एसडीएम जय कौशिक, महेश शर्मा, नगर परिषद अधिकारी प्रतिभा चौधरी, विकास शर्मा, नागरमल शर्मा, भंवर लाल जांगिड़, पवन मोदी, वाहिद चौहान, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेश सैनी, अनुभव सेठी, नरेश सिंधी, विक्रम सिंह वाहिदपुरा, डॉ बीएल रणवां, डॉ रामदेव चौधरी मनीष ढाका, रामनिवास ढाका, गिरीश प्रधान, रविकांत तिवारी, संजय शर्मा, बलदेव खंडेला, अमर सिंह पंवार, जगदीश कुमावत, गोविंद पटेल, पप्पू पहलवान, बुनियाद अली कुरेशी, अबरार अहमद, कय्यूम कुरैशी, सीओ सिटी कन्हैयालाल, शहर कोतवाल विक्रांत शर्मा, उद्योग नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा, यातायात प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और आमजन मौजूद रहें।

रिपोर्ट … बी एल सरोज

विज्ञापन बॉक्स