नेतृत्व के परिभाषा विधालय शिक्षा से ही शुरू होती है.. नितेश 

नेतृत्व के परिभाषा विधालय शिक्षा से ही शुरू होती है.. नितेश


सीकर/ रींगस :- अगर हमारे अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करना है तो इसकी शुरुआत स्कूली शिक्षा से ही शुरू करना चाहिए क्योंकि नेतृत्व की सच्ची परिभाषा विद्यालय से ही शुरू हीती है यह विचार आज टैगोर गुप ऑफ एजुकेशन की इकाई एक्सीलेंस इंग्लिश एकेडमी में छात्र प्रतिनिधि चयन समारोह में मुख्य अतिथि पद से एस डी एम पद पर कार्यरत नितेश सैन ने छात्र-छात्राओं से कहीं आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में हैड ब्वॉय, हैड गर्ल, स्पोर्ट्स इंचार्ज , असेंबली इंचार्ज आदि को मनोनित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की । शर्मा ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि यदि आप को जीवन में आगे बढ़कर किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व करना है तो आपको मजबूत सोच के साथ आगे बढ़ना होगा और यह सब शिक्षा से ही संभव है । संस्थान के सचिव प्रबल आरती शर्मा ने आगंतुकों व अतिथियों का सम्मान किया तथा संस्था के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं मुख्य अतिथि नितेश सैन ने चयनित छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया। संस्था के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा कठोर परिश्रम और दृढ इच्छा शक्ति से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

बी एल सरोज की रिपोर्ट।

विज्ञापन बॉक्स