LIC से भी बड़ा IPO ला रही ये कंपनी, मारुति, महिंद्रा और टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर खाने की तैयारी

नई दिल्ली. साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर अब भारतीय शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं. इस पब्लिक इश्यू से कंपनी 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. अब तक सबसे बड़ा आईपीओ लाने का रिकॉर्ड एलआईसी के नाम है, जो कि 21,008 करोड़ रुपये का था. हुंडई का आईपीओ देश में किसी ऑटो कंपनी का ऐसा इश्यू होगा जो 21 साल बाद आ रहा है. इससे पहले मारुति सुजुकी साल 2003 में आईपीओ लेकर आई थी.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ के जरिए करीब 17% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. वह इस आईपीओ से 25,000 करोड़ रुपये (करीब 3 अरब डॉलर) जुटाएगी. इस तरह कंपनी का वैल्यूशन करीब 18 अरब डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा.

मारुति के बाद हुंडई ने बेची सबसे ज्यादा कारें

वित्त वर्ष 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री के मामले में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, मारुति सुजुकी के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता रही. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर की कीमत पिछले 6 महीनों में 24.35 प्रतिशत बढ़ी है. मार्केट लीडर मारुति का मार्केट कैप लगभग 4,00,000 करोड़ रुपये या लगभग 48 बिलियन डॉलर है.

 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के अनुसार, हुंडई की भारतीय यूनिट ने वित्त वर्ष 2023 में 60,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 4,653 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. हुंडई की कारों में i20, Verna, Creta, Aura और Tucson जैसी कुछ भारतीय कारें शामिल हैं.

देश में आए अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में एलआईसी के अलावा, पेटीएम का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये, कोल इंडिया का 15,199 करोड़ रुपये और रिलायंस पावर का आईपीओ 11,563 करोड़ रुपये का था. इस लिहाज से हुंडई का यह आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा.

विज्ञापन बॉक्स