Google के फ्लैगशिप फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रही है बहुत बड़ी छूट, यहां जानें डील

नई दिल्ली. Google के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 को अभी फ्लिपकार्ट से बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इस प्रीमियम डिवाइस की बिक्री 63,999 रुपये में की जा रही है. जबकि इसे 75,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. यानी ग्राहकों को यहां 12,000 रुपये की बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड हो वे 8,000 रुपये के एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. इससे फोन की प्रभावी कीमत 55,999 रुपये हो जाएगी.

इसके अलावा जो ग्राहक अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना चाह रहे हैं वे फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. पुराना फोन एक्सचेंज कर ग्राहक 54,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है.

Pixel 8 के बारे में बात करें तो ये फोन उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छा है जो कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं. साथ ही एंड्रॉयड लवर भी हैं. ऊपर बताए गए ऑफर्स के साथ ये फोन काफी कम में ग्राहकों का हो सकता है.

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2,000 nits ब्राइटनेस ऍर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन की बॉडी मेटल और ग्लास की है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ Tensor G3 प्रोसेसर मिलता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10.5MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 4575 mAh की है और यहां फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है.

विज्ञापन बॉक्स