‘महाराज’ गए थे गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करने, पत्नी ने घसीट-घसीट कर बना दिया भरता, थप्पड़ छोड़िए लात-घूंसे तक मारे

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला दूसरी महिला को घसीट-घसीट कर मार रही थी. मारपीट देख जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि महिला जिसको पीट रही थी, वो उसके पति की गर्लफ्रेंड थी. महिला कभी अपने पति के गर्लफ्रेंड के बाल नोचती तो कभी लगातार थप्पड़ बरसाने लगती. यही नहीं उसे बीच सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से भी पीट दिया. इस दौरान महिला ने अपने पति को भी दो-चार थप्पड़ जड़ दिए.

दरअसल, पत्नी को जैसे ही अपने पति की रंगरेलियों के बारे में पता चला तो अपने रिश्तेदारों के साथ उसका पीछा करते हुए, उस रेस्टोरेंट में जा पहुंची, जहां उसका पति अपने गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करने पहुंचा था. इसके बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकालकर जमकर कूटा. इस दौरान महिला के भाई ने भी जीजा पर हाथ साफ कर लिए. वहीं मार खा रही लड़की बार-बार इस बात को दोहरा रही है कि केवल उसके अकेले की गलती नहीं है.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जब लोगों ने महिला को शांत कराने की कोशिश की तो वह नहीं मानी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी. लेकिन पति के धोखा देने और शादीशुदा होने के बाद भी बिना तलाक के दूसरी लड़की से प्रेम करने के कारण पत्नी ने पति के ऊपर कार्रवाई की मांग की. वहीं पति ने भी पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है. बाराबंकी से लखनऊ के बीबीडी इलाके के एक रेस्टोरेंट में प्रेमिका के साथ युवक आया हुआ था.

विज्ञापन बॉक्स