ट्रांसपेरेन्ट फोन के बाद अब फिर जलवा बिखेरने को तैयार है नया मोबाइल, सबसे कम कीमत में होगी एंट्री!

नथिंग फोन भारत में डिज़ाइन की वजह से काफी पॉपुलर हैं. कंपनी ने अपने पहले फोन से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ट्रांसपेरेन्ट बैक पैनल की चर्चा हर तरफ रह चुकी है. अब कंपनी एक और दमदार फोन CMF Phone 1 लाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि CMF नथिंग का सब-ब्रांड है और कंपनी ने पहले ही फोन के चिपसेट और स्टोरेज को लेकर हिंट दे दिया था. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी हो गया है, और यहां से फोन की एक झलक को देखा जा सकता है.

टिपस्टर योगेश बरार ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक CMF फोन 1 के बेस वेरिएंट की बॉक्स कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाएगी. हालांकि एक दूसरी रिपोर्ट से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत बॉक्स पर दी गई कीमत से थोड़ी कम हो सकती है, और इसे कंपनी 17,000 रुपये के करीब लॉन्च कर सकती है.

हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि अगर ऐसा होता है तो ये कार्ल पेई का सबसे सस्ता फोन होगा.

 

टिपस्टर गैजेट बिट्स ने X पर पोस्ट किया है कि CMF फोन 1 को मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC के साथ पेश किया जाएगा. इसमें एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जिसमें चार कोर 2.5GHz पर क्लॉक किए गए हैं और अन्य चार 2.0GHz पर क्लॉक किए जाएंगे.

साथ ही कुछ रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले होने की भी बातें सामने आ रही हैं. फोन में कैमरे के तौर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ एक डुअल कैमरे सेटअप होने की उम्मीद है. इसमें फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है.

विज्ञापन बॉक्स