पहली बार किसी एयर होस्‍टेस ने किया कुछ ऐसा, गैर कानूनी ही नहीं…घिनौना भी था यह काम, हर कोई है हैरान

Airport News: पहली बार कोई एयर होस्‍टेस कुछ ऐसा करती हुई पाई गई है, जो गैरकानूनी ही नहीं, बल्कि बेहद घिनौना भी है. एयर होस्‍टेस की इस हरकत का खुलासा डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के एक ऑपरेशन के दौरान हुआ है. वहीं, इस एयर होस्‍टेस की इस हरकत का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.

दरअसल, यह मामला कन्‍नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. डीआरआई को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि मस्‍कर से कन्‍नूर आने वाली फ्लाइट से सोने की तस्‍करी का प्रयास किया जा रहा है. डीआरआई को यह भी इंटेल मिला था कि इस कोशिश में फ्लाइट की एक केबिन क्रू भी शामिल है. इस इंटेल के आधार पर डीआरआई ने पूरे कन्‍नूर एयरपोर्ट पर अपना जाल बिछा दिया.

वहीं कन्‍नूर एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट के लैंड होते ही डीआरआई की टीम ने न केवल क्रू के सभी सदस्‍यों को जांच के लिए रोक लिया, बल्कि सभी यात्रियों की तलाशी शुरू कर दी गई. तलाशी के दौरान, किसी भी यात्री के कब्‍जे से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इसके बाद, डीआरआई की टीम ने इस फ्लाइट के केबिन-क्रू के बैगेज की तलाशी शुरू की. लेकिन, यहां भी उनको कुछ भी नहीं मिला.

… और शुरू हुई सभी केबिन क्रू की तलाशी
डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, चूंकि इंटेल पुख्‍ता था, लिहाजा सभी केबिन क्रू का फिजिकल एग्‍जामिनेशन शुरू किया गया. डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (डीएफएमडी) से जांच के दौरान एक एयर होस्‍टेस के कमर के नीचे संदिग्‍ध चीज होने के संकेत मिले. हालांकि, तलाशी लेने पर इस एयर होस्‍टेज के पास कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद, इस एयर होस्‍टेस से पूछताछ शुरू की गई.

पूछताछ में इस एयर होस्‍टेज ने कबूल किया कि उसने अपने रेक्‍टर (मलद्वार) में सोना छिपा रखा है. इसके बाद, इस एयर होस्‍टेस का एक्‍स-रे कराया गया, जिसमें उसके कबूलनामे पर मोहर लग गई. डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, डॉक्‍टर्स की मौजूदगी में इस एयर होस्‍टेस के रेक्‍टम से करीब 960 ग्राम सोना बरामद कर लिया गया है, जो तस्‍करी के इरादे से छिपाया गया था.

न्‍यायिक हिरासत में भेजी गई एयर होस्‍टेस
डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में इस एयर होस्‍टेस की पहचान खुशबू खातून के रूप में हुई है. एयर होस्‍टेस के कबूलनामे और बरामदगी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीआरआई अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गोरखधंधे में इस एयरहोस्‍टेस के साथ कौन-कौन शामिल है.

उल्‍लेखनीय है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब किसी एयर होस्‍टेस को रेक्‍टम में सोना छिपाकर तस्‍करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हो. डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच अभी जारी है. संभव है कि इस मामले में शामिल अन्‍य लोगों की पहचान कर जल्‍द उन्‍हें गिरफ्तार किया जाए.

विज्ञापन बॉक्स