वायरल वडा पाव गर्ल हुई बीमार! ग्राहकों के लिए बनाए ये नियम, अब नहीं चलेगी किसी की मनमानी

वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित पिछले महीने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब भी वो लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वो कई छोटी बड़ी कंट्रोवर्सीज का भी हिस्सा बन चुकी हैं. कभी एमसीडी के साथ बहस बाजी तो कभी दूसरे वडा पाव बेचने वालों को लेकर उनकी तरफ तीखी टिप्पणी.

लेकिन इसी बीच अब यह वायरल गर्ल काफी ज़्यादा बीमार भी होती जा रही हैं. वहीं इन्होंने अपनी कार्ट पर आने के कई नियम भी बना दिए हैं. जिन्हें वहां पर खड़े इनकी टीम के लोग फॉलो भी करवाते हैं.

इसलिए हो रही हैं बीमार
लोकल 18 से बात करते हुए वायरल वडा पाव वाली गर्ल ने बताया कि उन्हें पता नहीं क्यों चक्कर आ रहे हैं और वह ज़्यादा देर अपनी कार्ट पर खड़े भी नहीं हो पा रही हैं.इसलिए वह बार-बार साइड पर आकर एक कुर्सी पर बैठ रही हैं. उनका कहना था की तबियत खराब है तभी वह लगातार अपनी कार्ट पर खड़ी नहीं हो पा रही हैं. वरना ऐसा हो ही नहीं सकता कि वह अपनी कार्ट पर खुद खड़ी ना हो. कहा जा रहा है कि ज़्यादा काम का प्रेशर और इतने लोगों को एक साथ हैंडल करने और ठीक से रेस्ट न करने की वजह से उनकी तबियत शायद बिगड़ती जा रही है.

रखे हैं कुछ नियम
वायरल गर्ल ने बताया कि कुछ नियम तो रखे हैं और वह इसलिए भी रखे हैं ताकि वह सब कुछ अच्छे से हैंडल कर पांए. उन्होंने कहा कि उनके वडा पाव काफी जल्दी बिक जा रहे थे और काफी ज़्यादा लोग उन्हें पैक भी करवा रहे थे इसलिए उन्होंने एक छोटा सा नियम रखा है कि शाम के 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक एक ग्राहक को 10 से ज्यादा वडा पाव देंगी और उसके बाद 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक एक आदमी को चार वडा पाव ही देंगी. जिससे वह हर किसी को वडा पाव खिला सकेंगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने ब्लॉगर्स और मीडिया कर्मियों को इंटरव्यू देने के लिए भी रात 8:00 बजे के बाद का टाइम रख लिया है. इससे पहले वह अब किसी को भी कोई भी इंटरव्यू नहीं दे रही हैं. इसके पीछे की वजह उन्होंने यह बताई कि वह पहले अपने ग्राहकों को आराम से वडा पाव खिलाना चाहती हैं क्योंकि जब वह इंटरव्यूज में बिजी हो जाती है तो तब वो ग्राहकों को अच्छे से खिला नहीं पाती हैं.

विज्ञापन बॉक्स