Moto के इस पावरफुल फोन को महज 7,999 रुपये में खरीदने का मौका, बड़ी बैटरी के साथ है 128GB स्टोरेज

नई दिल्ली. अगर आप सस्ते में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल जारी है. इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है. इसी सेल में एक अच्छी डील मोटोरोला के धांसू फोन पर दी जा रही है. इस फोन में ग्राहकों को 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स मिल जाएंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरी डील.

दरअसल, Motorola G24 Power के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इस स्मार्टफोन को अभी 12,999 रुपये की जगह 4,000 रुपये की छूट के बाद 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को SBI, Axis और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है. ऐसे में इन कार्ड्स से फायदा उठाने के बाद फोन की प्रभावी कीमत 7,999 रुपये हो जाएगी.

इतना ही नहीं ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 8,999 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है. ये फोन ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.

Motorola G24 Power के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. कार्ड की मदद से मेमोरी को यहां 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP + 2MP कैमरा सेटअप और 16MP कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 6000 mAh की है और ये फोन Helio G85 प्रोसेसर पर चलता है.

विज्ञापन बॉक्स