विप्र समाज का होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन 

विप्र समाज का होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

रींगस31मार्च। कस्बे के परशुराम भवन में विप्र समाज का होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि राज्य स्तर पर सम्मानित भामाशाह वैद्य शम्भू दयाल शर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।समारोह की अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश चंद्र बुंटोलिया ने की।इस दौरान सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए हास्य रस के चुटकुले प्रस्तुत किए वहीं महासभा की आमसभा में समाज हित में अनेक निर्णयों पर चर्चा की गई वहीं परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर विस्तार से चर्चा के साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर भी चर्चा परिचर्चा की गई। उपस्थित विप्र बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखें।इस दौरान समाज के पूर्व अध्यक्ष गोविंद शर्मा,पार्षद अखिलेश भातरा ,गजानंद जोशी, लक्ष्मीधर जोशी,वैद्य सीताराम शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, ब्राह्मण नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कोरखनिया,नितिन त्रिपाठी,पुनीत शर्मा, संरक्षक सागरमल शर्मा, जुगल किशोर मंडोला,दौलत खेस्तिका,विजय भातरा, मंगलचंद डाक वाला, रघुवीर पारीक, शंकर लाल गुमानजिका, पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत सहित विप्र समाज के अनेक ग

विज्ञापन बॉक्स