20 हजार से कम में लॉन्च हुआ ये जबरदस्त स्मार्टफोन, बैक पैनल में लगे हैं LEDs, बैटरी भी तगड़ी

नई दिल्ली. Tecno Pova 6 Pro 5G को भारत में शुक्रवार 29 मार्च को लॉन्च किया गया. इसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (2024) के दौरान इस साल फरवरी में पेश किया गया था. ये फोन 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 108MP कैमरा और 6,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं इस फोन की खूबियां.

Tecno Pova 6 Pro 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. वहीं, फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. सेल ऑफर की बात करें तो ग्राहक सभी बैंकों पर 2,000 रुपये के इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में दोनों ही वेरिएंट्स को ग्राहक क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. फोन की बिक्री अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए दोपहर 12 बजे से होगी. इस हैंडसेट को ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Tecno Pova 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 12GB तक रैम के साथ 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मौजूद है. वर्चुअल तरीके से इसे 12GB तक और बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और एक AI बैक्ड लेंस दिया गया है. साथ ही यहां डुअल LED फ्लैश यूनिट भी दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. यहां Dynamic Port 2.0 फीचर दिया गया है. जो नोटिफिकेशन्स जैसी डिटेल बताता है. इसमें रियर कैमरा यूनिट के आसपास आर्क इंटरफेस भी दिया गया है जिसमें 200 LEDs दिए गए हैं और इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेशन्स भी मिलते हैं. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

विज्ञापन बॉक्स