Realme के इस फोन को हाथों-हाथ ले रहे हैं लोग, सेल में बना रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 300 यूनिट्स

नई दिल्ली. Realme ने भारत में इस हफ्ते की शुरुआत में Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च किया था. लॉन्च वाले दिन यानी 19 मार्च को इस फोन को अर्ली बर्ड सेल में रखा गया था. फोन की बिक्री शाम 6 बजे से अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल साइट से की गई थी. अब कंपनी ने ये घोषणा की है कि उसने हर मिनट फोन के 300 यूनिट्स की बिक्री की है. जोकि पिछले जनरेशन की फर्स्ट सेल यूनिट्स की तुलना में 338% की ग्रोथ है. कंपनी के मुताबिक ये डेटा कंपनी का कहना है कि यह पहले दिन की सेल के पहले 30 मिनट के डेटा पर बेस्ड है.

Realme Narzo 70 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. फोन को ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फोन को अमेजन, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. फोन पर ICICI बैंक और HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 8GB+128GB पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और 8GB+256GB वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.

इस फोन में 2000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां डिस्प्ले में रेन वाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी भी दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 पर चलता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोन को 19 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

विज्ञापन बॉक्स