अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा

अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा

सवारी गाड़ी के 4 जनरल कोच हुए बेपटरी

साबरमती आगरा कैंट रेल के 4 डिब्बे हुए बे पटरी

रेल दुर्घटना के बाद रेल महकमे में मचा हड़कंप

रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

युद्ध स्तर पर ट्रेक का कार्य शुरू

रेल हादसे में किसी के हताहत होने की नही जानकारी

मध्यरात्रि बाद हुआ रेल हादसा

अजमेर के पास मदार में होम सिगनल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का‌ डिरेलमेंट हो गया…जिसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए … इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है… रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए … तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंचाई गयी…ओर ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है….हादसे के बाद इस गाड़ी के रियर पोर्शन को अजमेर ले जाया गया…रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं… वहीं हादसे के कारणों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है…गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी इस स्थान के निकट रेल हादसा हुआ था..

विज्ञापन बॉक्स