मथुरा में दुकानदार ने उधार के पैसे मांगे वापस तो युवक ने की तोड़फोड़

मथुरा: 

मथुरा के थाना वृंदावन कोतवाली इलाके के किशोरपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुकानदार ने अपने ग्राहक से पिछला उधार देने के लिए कहा. जैसे ही दुकानदार ने उधाक के पैसे मांगे तो आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दुकान पर हमला बोल दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस वजह से दुकानदार को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ा है. वृंदावन कोतवाली इलाके के किशोरपुरा में हुई यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, एक युवक जनरल स्टोर की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए आता है और उधार मांगता है. इस वजह से दुकानदार ने युवक से पिछला उधार चुकाने के लिए कहा था लेकिन इसी बात पर दुकानदार और युवक के बीच कहा सुनी हो गई. इतने में एक दूसरा युवक भागता हुआ आता है और दुकानदार पर हमला कर देते है. देखते ही देखते दुकानदार पर एक साथ 4-5 लोग हमला कर देते हैं और दुकान का सामान भी फेंकना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं दुकान के बाहर लगे काउंटर को भी युवक फेंक देते हैं.

इसके बाद युवक मौके से फरार हो जाते हैं. घटना के बाद आसपास के लोग दुकान पर इकट्ठा हो गए और दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पीड़ित दुकानदार अभय गौतम ने बताया कि “पड़ोस में रहने वाले युवक ही दुकान पर सामान लेने आए थे लेकिन उधार न देने पर पहले उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और फिर अपने साथियों के साथ मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ की. इससे मेरा हजारों का नुकसान हो गया.”

विज्ञापन बॉक्स