Holi Skin Care Tips: होली के केमिकल वाले रंगों से स्किन को बचाने के लिए अभी से शुरू कर दें इन इन चीजों…

Holi Skin Care Tips: होली यानी रंगों, पकवानों, प्यार और ढ़ेर सारी मस्ती का त्योहार. होली के त्योहार में महज कुछ दिन ही बचे हैं. होली के दिन रंग, गुलाल से खेलने में खूब मजा आता है. हम सभी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर होली की बधाई देते हैं. लेकिन होली के रंगों का असर त्वचा पर सबसे अधिक पड़ता है. आज के समय में मार्केट में केमिकल वाले कलर आते हैं जो हमारी स्किन को खराब करने का काम कर सकते हैं. होली खेलने के बाद कई लोगों को चेहरे पर खुजली, रेडनेस और जलन की समस्या होने लगती है. कई बार तो चेहरे पर लगा रंग छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो होली पर इन बातों का ख्याल रख के अपनी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं.

होली के रंगों से स्किन को कैसे बचाएं- (How To Protect Skin From Holi Colors)

1. नारियल तेल-

नारियल तेल को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. नारियल तेल स्किन को मॉइश्चराइज करता है. अगर आप होली के रंगों से स्किन को बचाना चाहते हैं तो नारियल तेल आपके बड़े काम आ सकता है. आपको होली खेलने से पहले नारियल तेल को स्किन पर अच्छे से लगाना है. इससे केमिकल वाले कलर का इफेक्ट ज्यादा अंदर तक स्किन पर नहीं होगा. आपको कलर को निकालने में भी आसानी होगी.

2. एलोवेरा-

कई बार होली के कलर की वजह कुछ लोगों को स्किन में जलन की समस्या हो जाती है. ऐसे में आप होली खेलने से पहले स्किन पर एलोवेरा को लगा सकते हैं. एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को जलन और इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं.

3. पेट्रोलियम जैली-

होली खेलने से पहले आप अपनी स्किन पर पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप पेट्रोलियम जैली लगाएंगे, तो होली का रंग भी आसानी से निकल जाएगा और स्किन को ड्राई होने से भी बचाया जा सकता है.

विज्ञापन बॉक्स