गाजे-बाजे से निकली श्याम निशान यात्रा , 11 दिवसीय मेला आज़ से शुरू ।

गाजे-बाजे से निकली श्याम निशान यात्रा , 11 दिवसीय मेला आज़ से शुरू ।

रींगस न्यूज :- हारे का सहारा तीन बाण धारी मोर मुकुट बंसी वाला लखदातार सहित अनेकों नामो से भक्तों के दिलों में रहने वाले खाटू वाले बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला आज से विधिवत रूप से शुरू हो गया है , यह फाल्गुनी मेल 11 दिनों तक चलेगा रींगस के प्राचीन श्याम मंदिर में आज कस्बे वासियों द्वारा विशाल निशान यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई और बाबा श्याम को निशान अर्पित किए गए यात्रा के संयोजक वीरेंद्र काबरा ने बताया कि हर वर्ष इस विशाल यात्रा में श्याम श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है 500 निशान से शुरू होने वाली यात्रा 1100 निशान तक पहुंच गई है , यात्रा गोपीनाथ राजा मंदिर से शुरू होती है जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई बाबा श्याम के दरबार में पहुंचती है और इसी यात्रा के साथ आज से रिंगस में भी बाबा श्याम का 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला शुरू हो जाता है

 

रिपोर्ट : बी एल सरोज

विज्ञापन बॉक्स