जयपुर : 4966 मनरेगा कर्मचारी हो गए अब परमानेंट, भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम; जानें पूरी डिटेल

जयपुर: 4966 मनरेगा कर्मचारी हो गए अब परमानेंट, भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम; जानें पूरी डिटेल

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने नरेगा में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। ग्रामीण विकास विभाग ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अधीन संविदा वाले 4966 पदों को नियमित मान लिया है। संविदाकर्मियों को नियमित करने के 2022 के नियमों के अंतर्गत यह आदेश निकाला गया है।

अब तक ज्यादातर विभाग संविदा के पदों को इन नियमों के माध्यम से नियमित किया जा चुका है, लेकिन अब भी कई विभागों में इन नियमों की पालना नहीं हुई है। इनकी नियमितता के आदेश को ग्रामीण विकास उप सचिव प्रशासन बाबूलाल वर्मा ने जारी किए है। इसको लेकर नरेगा कार्मिक संघ अध्यक्ष दिनेश मीणा कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का आभार जताया है।

ग्रामीण विकास विभाग के इन पदों पर मनरेगा में संविदा पर 9 साल कार्य करने के अनुभवी कर्मचारियों को 2022 के नियमों के अंतर्गत नियमित किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 1698, ग्राम रोजगार सहायक के 1548, डाटा एंट्री सहायक के 699, लेखा सहायक के 622, एमआईएस मैने

 

संपादक: बी एल सरोज

विज्ञापन बॉक्स